Thursday, 21 February 2019

वक़्त करता है इंतज़ार !

वक़्त करता है इंतज़ार !
••••••••••••••••••••••••••
हाँ देखा है मैंने वक़्त को, 
मोहब्बत का इंतज़ार करते हुए; 

और कभी कभी जब उसे लगता है, 
मोहब्बत बहुत पीछे रह गयी है;

तो भी वो उसका साथ पाने के लिए, 
उसका इंतज़ार भी करता है;

मोहब्बत वक़्त की नियति तो  
नहीं बदल सकती, लेकिन अगर 
उसके भाग्य में ना भी लिखा हो;
   
इश्क़ का साथ पाना; तो भी वो 
कोशिश तो करती है बदलना, 
लिखा नियति के लिखे भाग्य को;

लेकिन जब मोहब्बत नहीं समझती, 
उस वक़्त की नज़ाकत को तब;

मोहब्बत पीछे छूट जाती है, और 
वक़्त आगे निकल जाता है; 

फिर इसी ज़िन्दगी की भाग दौड़ 
में, उनके हाथ खाली रह जाते है; 

जो नहीं चल सकते वक़्त के साथ 
कदम से कदम मिलाकर !

No comments:

प्रेम !!

  ये सच है  कि प्रेम पहले  ह्रदय को छूता है      मगर ये भी उतना  ही सच है कि प्रगाढ़   वो देह को पाकर होता है !