Thursday, 28 February 2019

युद्धारंभ समझ लेना !

युद्धारंभ समझ लेना !
•••••••••••••••••••••••
युद्धारंभ के प्रथम  
चरण की इस उपलब्धियों  
को, तुम अभी परिणाम 
ना समझ लेना ;

जय मिलेगी विजय  
मिलेगी पूर्णतः, तब 
तक तुम विश्राम न लेना ;

तुमने वायु प्रहार किया है,  
अराजकता की छाती पर
लेकिन, जन मानस की छाती पर
देखो, अब आँच ना आने देना ;

युद्धारंभ है हम तेरे साथ है,
जब तक आतंक का सम्पूर्ण 
नाश ना हो, तुम याद रखना, 
अब ये युद्ध ना थमने देना ;

युद्धारंभ के प्रथम  
चरण की इस उप्लभ्धि 
को, तुम अभी परिणाम 
ना समझ लेना !

No comments:

प्रेम !!

  ये सच है  कि प्रेम पहले  ह्रदय को छूता है      मगर ये भी उतना  ही सच है कि प्रगाढ़   वो देह को पाकर होता है !