Monday, 22 January 2018

लड़ाई जारी है मेरी

तुम्हारे लिए हमेशा लड़ा "मैं"  
हमदोनो के लिए भी लड़ा "मैं"  
अब जब तुम साथ नहीं हो
तो भी लड़ाई जारी है मेरी 
पर अब ये लड़ाई किसी 
और से नहीं ये लड़ाई है  
अपने ही दिल के साथ 
समझा रहा हु उसे की 
जाने दो आगे बढ़ो पर
दिल है अड़ा कहता है 
नहीं बढ़ना आगे बस
तुम थी तो भी लड़ाई 
अकेले ही लड़ रहा था 
तुम नहीं हो साथ तो भी 
लड़ाई अकेले ही लड़ रहा हु 
इसका कतई ये मतलब
नहीं की मैंने कोशिश नहीं की
इस रिश्ते को बचाने की
पर ना जाने किन्यु ऐसा 
महसूस होने लगा था 
जैसे साथ की जरुरत 
सिर्फ मुझे ही थी 

No comments:

प्रेम !!

  ये सच है  कि प्रेम पहले  ह्रदय को छूता है      मगर ये भी उतना  ही सच है कि प्रगाढ़   वो देह को पाकर होता है !