मेरी डोर तेरे हाथ
इसका रखना सदा ध्यान
पतंग का जीवन
सदा रहे बंधा
उसकी डोर में
इसका रखना सदा ध्यान
मेरी डोर तेरे हाथ
लगा है मेला आकाश में
मेरी पतंग उलझे नहीं
मेरी पतंग कटे नहीं
इसका रखना सदा ध्यान
मेरी डोर तेरे हाथ
मेरी पतंग किसी ओर
डालिओं में ना फसे
इसका रखना सदा ध्यान
मेरी पतंग को रहे सदा
हवा की गति और
दिशा का ज्ञान
इसका रखना सदा ध्यान
मेरी डोर तेरे हाथ
कितनी ही देर रहे
वो चाहे ऊंचाई पर
पर अंततः करे वो
प्रयाण तेरी ओर
इसका रखना सदा ध्यान
पतंग का आराध्य
रहे सदा शिव
इसका रखना सदा ध्यान
इसका रखना सदा ध्यान
पतंग का जीवन
सदा रहे बंधा
उसकी डोर में
इसका रखना सदा ध्यान
मेरी डोर तेरे हाथ
लगा है मेला आकाश में
मेरी पतंग उलझे नहीं
मेरी पतंग कटे नहीं
इसका रखना सदा ध्यान
मेरी डोर तेरे हाथ
मेरी पतंग किसी ओर
डालिओं में ना फसे
इसका रखना सदा ध्यान
मेरी पतंग को रहे सदा
हवा की गति और
दिशा का ज्ञान
इसका रखना सदा ध्यान
मेरी डोर तेरे हाथ
कितनी ही देर रहे
वो चाहे ऊंचाई पर
पर अंततः करे वो
प्रयाण तेरी ओर
इसका रखना सदा ध्यान
पतंग का आराध्य
रहे सदा शिव
इसका रखना सदा ध्यान
No comments:
Post a Comment