Tuesday, 16 January 2018

तुम्हारी सबसे प्यारी आदत

क्या होगा तुम्हारी
सबसे प्यारी आदत का
जब तुम्हे पता चलेगा
की जिस आदत से तुम
चिढ़ाती थी उसे वो 
अब बहुत दूर जा 
चूका है तुमसे जहा 
कोई उसे अब तंग 
नहीं कर सकता अपनी
आदत और लापरवाहियों से 
जैसे उसकी चाहत थी
रोज सुबह तुम्हे 
छोड़ने की तुम्हारे ऑफिस
जैसे उसकी चाहत थी 
रोज शाम तुम्हारे साथ
बातें करते हुए टहलने की 
जैसे उसकी चाहत थी 
तुम्हारे साथ एक घर 
बसा दोनों के बच्चो 
के साथ खेलने की 
ऐसी कितनी ही चाहतों 
के साथ वो अब बहुत
दूर चला गया है तुमसे 
क्या होगा तुम्हारी
सबसे प्यारी आदत का

No comments:

प्रेम !!

  ये सच है  कि प्रेम पहले  ह्रदय को छूता है      मगर ये भी उतना  ही सच है कि प्रगाढ़   वो देह को पाकर होता है !