Sunday, 31 December 2017

प्रेम प्रकृति है

नए साल में
प्रेम दिया है
तुम भी देना 

प्रेम प्रकृति है 
हर एक जीव की 
अभिव्यक्ति है उसकी 
ये ढाई आखर

प्रेम शब्द के 
खातिर कुर्बान  
सभी प्रेमी और प्रेमिका  
बिना मोल के है वो सभी 
बिकते यही है सच्चे  
प्रेम की प्रकृति 

मेरा 
प्रेम वो झील है 
जिसमे तुम सदा 
कमल-सी, 
खिली रहना ।

नए साल में
प्रेम दिया है
तुम भी देना 

No comments:

प्रेम !!

  ये सच है  कि प्रेम पहले  ह्रदय को छूता है      मगर ये भी उतना  ही सच है कि प्रगाढ़   वो देह को पाकर होता है !