Wednesday, 29 November 2017

पैरो के निशान

सुनो मैं रख देता.
एक एक लब्ज़ 
मेरे तुम्हारे पैरो 
के निशान पर ,
और तय कर 
लेता सारे फासले, 
जो थे हमारे
दरमियान, पर तुम्हे
इतना तो पता है ना, 
वो निशान होने चाहिए,
इसी धरा पर क्योकि ,
उड़ते पंछियों के निशान, 
नहीं ठहरते बादलों पर 

No comments:

प्रेम !!

  ये सच है  कि प्रेम पहले  ह्रदय को छूता है      मगर ये भी उतना  ही सच है कि प्रगाढ़   वो देह को पाकर होता है !