Monday, 10 February 2020

तुम्हारा टेडी बियर !


तुम्हारा टेडी बियर ! 

हां मैं रहूँगा तुम्हारे पास 
सदा बनकर तुम्हारे 
टेडी बियर सा !
बन तेरे हर एक सुख-दुःख 
का साथी सा जो दूर करे तेरी 
हर एक उदासी को !  
तेरे इस तंहा से जीवन में 
वो रंग भरे हर एक 
ऋतुओं का !
संग तेरे मैं ही चलूँ साथ 
तेरे ही हर पल रहु तेरे मन 
की सारी बातें चुपचाप 
मैं ही सुनूं ! 
सुबह जब तुम ऑंखें खोलो
तुम्हे बस एक मैं ही तुम्हारे 
सामने मिलूं !
रात को जब तुम सोने जाओ 
बाहों में अपनी मुझे ही भर कर 
तुम सो जाओ !
तेरी सारी खुशियाँ मैं ही बन 
कर एक तेरे ही संग मैं 
सदा-सदा रहूं !
हां एक मैं ही रहूं तुम्हारे पास 
सदा बनकर तुम्हारे 
टेडी बियर सा !

No comments:

प्रेम !!

  ये सच है  कि प्रेम पहले  ह्रदय को छूता है      मगर ये भी उतना  ही सच है कि प्रगाढ़   वो देह को पाकर होता है !