देश की सीमा पर तैनात
देश के जाबांज़ जवानों को
करता आज पूरा देश करबद्ध प्रणाम है !
जब ये जांबाज़ पहरे पर होते है
देशवासी तब चैन से सोते है
जब-जब आँख उठाता है दुश्मन
तब-तब जान गंवाता है दुश्मन
ऐसे सभी जाबांज़ जवानों को
करता आज पूरा देश करबद्ध प्रणाम है !
देश सेवा ही धर्म जिसका हो
हथियार ही जिसका उपदेश हो
करता सदा देश का जय घोष हो
ऐसे सभी जाबांज़ जवानों को
करता आज पूरा देश करबद्ध प्रणाम है !
करता सदा वो यही अरदास है
अगला जन्म भी गर मैं पाँऊ
इसी माँ की कोख ही मैं पाँऊ
और भारत माता की गोद में
फिर से उसी तरह सो जांऊ मैं
ऐसे सभी जाबांज़ जवानो को
करता आज पूरा देश करबद्ध प्रणाम है !
No comments:
Post a Comment