Wednesday 3 July 2019

हम और तुम !


अपने-अपने मुखौटों में हम-तुम ,
कैसे खुद को छुपा कर बैठ गए है ;

हम-तुम अपने-अपने मैं के साथ रहे ,
और बाकी सब को हम भूल गए है ;

सपने जो हम ने साथ-साथ देखे थे ,
सारे वो फिर कैसे तार-तार हो गए है ;

देखने में तो मैं अब भी कली ही हूँ ;
पर मुझ पर भी भवरें मंडरा गए है ,

क्या हम अपने-अपने मैं को त्याग कर ;
तुम और मैं भी अब हम हो गए  है !

No comments:

प्रेम !!

  ये सच है  कि प्रेम पहले  ह्रदय को छूता है      मगर ये भी उतना  ही सच है कि प्रगाढ़   वो देह को पाकर होता है !