अक्सर कहते सुना था
माथे पर किया चुम्बन
मिटा देता है दुःख-दर्द
मैंने किया चुम्बन
तुम्हारे माथे पर
और ये भी सुना था
आँखों पर किया चुम्बन
उड़ा देता है उनींदापन
मैंने चूमी तुम्हारी आँखें भी
जब सुना की
होंठों पर किया चुम्बन
होता है प्यास में पानी पीने जैसा
मैंने तुम्हारे होंठो को भी चूमा
पर पानी पिने से प्यास अक्सर
मिट जाती है पर तुम्हारे होंठो
को चूमने के बाद प्यास मिटती नहीं
और बढ़ जाती है बताओ ऐसा किन्यु
माथे पर किया चुम्बन
मिटा देता है दुःख-दर्द
मैंने किया चुम्बन
तुम्हारे माथे पर
और ये भी सुना था
आँखों पर किया चुम्बन
उड़ा देता है उनींदापन
मैंने चूमी तुम्हारी आँखें भी
जब सुना की
होंठों पर किया चुम्बन
होता है प्यास में पानी पीने जैसा
मैंने तुम्हारे होंठो को भी चूमा
पर पानी पिने से प्यास अक्सर
मिट जाती है पर तुम्हारे होंठो
को चूमने के बाद प्यास मिटती नहीं
और बढ़ जाती है बताओ ऐसा किन्यु
No comments:
Post a Comment