कुछ भी यंहा
व्यर्थ नहीं जाता
कोई भी रिश्ता
टूटता नहीं यंहा
रिश्ते की कभी
मौत नहीं होती यंहा
चाहे इंसान रहे ना रहे
रिश्ता यु ही बना रहता है
चाहे बातें बंद हो जाए
चाहे मुलाकातें बंद हो जाए
या फिर एक-दूसरे को
एक नज़र देखना भी बंद हो जाए
पर रिश्ता हमेशा बना रहता है
यंहा यु ही तठस्थ
जीते जी आमने सामने और
मरने के बाद स्मृति में
भावनाओं में यादों में
कुछ भी किया यंहा
व्यर्थ नहीं जाता
No comments:
Post a Comment