Tuesday, 20 February 2018

जब तुम दूर जाती हो

बस कुछ पल के लिए ही 
जब तुम दूर जाती हो 
तब एहसास होता है
की मुझमे कुछ बाकी नहीं रहता
मेरे जीवन के आँगन में 
मेरी खुशियों के दामन में
सिर्फ एक उदासी साथ रहती है   
सारे सपने अधूरे से लगते है 
दिन सदियों से लगते है 
इन आँखों की जलती लौ 
मध्यम सी पड़ने लगती है  
बस कुछ पल के लिए ही 
जब तुम दूर जाती हो
सब कुछ जैसे खाली खाली
सा लगने लगता है 

No comments:

प्रेम !!

  ये सच है  कि प्रेम पहले  ह्रदय को छूता है      मगर ये भी उतना  ही सच है कि प्रगाढ़   वो देह को पाकर होता है !