Tuesday, 13 June 2017

एक नम स्पर्श


अक्सर महसूस 
किया है मैंने 
एक आहट 
एक पदचाप की 
पीछा करती है मेरा
एक साया रहता है 
हमेशा मेरे साथ
लिपटी रहती है 
हमेशा एक महक
एक नम स्पर्श की
नहीं जानता मैं
कौन है वो ?
लेकिन यह 
यकीन तो है
एक आहट  
हमेशा मेरे पीछे चला
करती है

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...