Monday, 5 June 2017

अब साथ-साथ चलना है

अब नहीं पुकारूंगा तुम्हे 
मैं थक गया हु
यु तुम्हारे पीछे -पीछे 
चलते-चलते 
अब साथ चलना
है मुझे तुम्हारे 
अब और ना आजमाओ 
कभी मुड कर देखोगी 
तो मुझे अब और अपने 
पीछे ना पाओगी 
बस साथ चलना है मुझे
तुम्हारे अब नहीं 
पुकारूंगा तुम्हे 
थक गया हु मैं  
यु तुम्हारे पीछे -पीछे 
चलते-चलते 

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...