Wednesday, 14 June 2017

देख सकु तुम्हे सकूँ से ....

चाहत है मेरी 
एक छोटे से घर की
जिसकी दीवारें 
बिलकुल ऊँची न हो
ताकि हवाएँ बिना 
रोक-टोक  .....
इधर से उधर
......जा सकें
और मैं तुम्हे
उन खुली.....
हवा में साँस
लेता सकूँ से ....
देख सकु नाचते 
गाते किलोल करते 
बस ज़िन्दगी भर यु ही                        
बिलकुल मेरी आँखों के सामने

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...