Thursday, 29 June 2017

भूरी-भूरी आंखे

दो भूरी-भूरी आंखे
झपकाते हुए ,
मैं अक्सर 
तुम्हारी तस्वीर में
अपनी खुसी खोजता हूँ ...
वो खुसी जो कभी 
मैंने तुम्हें दी थी  ,
तुम्हारा हाथ थामकर 
तुम्हारी सागर की सी 
गहराई लिए दो आँखों  ,
को एक टक देखते हुए ...
कहा था सदा यु ही 
एक टक देखते रहना
चाहता हु मैं तुम्हारी इन 
दो काली काली आँखों में 
दो भूरी-भूरी आंखे
झपकाते हुए ,
मैं अक्सर 
तुम्हारी तस्वीर में
अपनी खुसी खोजता हूँ ...

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...