Thursday, 8 June 2017

तुझे अपने पास लाने 

हां सच कहता हु 
मैंने कोई बहाना 
नहीं छोड़ा  ..
पास तुझे लाने का
कोई कसर ना छोड़ी 
पास तुझे लाने की 
अब तू पास आये
या ना आये  ..
ये अब तेरे हवाले
वरना मैंने कोई एक
दर भी नहीं छोड़ा 
अपना ये सर 
झुकाने के लिए 
बस एक तुझे 
अपने पास लाने 
के लिए 

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...