Wednesday, 21 June 2017

समय के उस पार  

ओ प्रेमा 
मैं चाहता हूँ
तुम्हारे सुख-दुख बाँटना
तुम्हारे सपनों की 
दुनिया से परिचित होना 
जाना चाहता हूँ तुम्हारे साथ
समय के उस आयाम में
जहाँ तुम अकेले
अब तक, अकेले ही 
जाती रही जबकि 
मैंने हमेशा वो ही 
सुख-दुःख अपनाये है 
जो तुझे छूकर आये है 
पर किन्यु तुम हमेशा 
अकेले ही चली जाती हो 
समय के उस पार  
अकेले ही बोलो⁠⁠⁠⁠

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...