Saturday, 17 June 2017

सुंदरता की परिभाषा 

तुम्हें जब मैंने देखा
पहले पहल  
तभी मैंने सोचा था
सबसे पहले  
क्यों न तुम्हीं को देखा
अब तक
दृष्टि खोजती क्या थी
कौन रूप क्या रंग
देखने को उड़ती थी
ज्योति‍-पंख पर
अब तुम्ही बताओ
मेरी आँखों की 
सुंदरता की परिभाषा 
ही बदल कर रख दी 
तुमने 

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...