Thursday, 29 June 2017

ना तू मेरे पास है 

ओ चाँद 
तुझे देख कर 
मुझे उसकी याद 
आ जाती है ...
उसकी सूरत मुझे  
तुझमे दिखाई देती  
है मुझे ...
ना तू मेरे पास है 
ना ही वो मेरे पास है ...
पर क्या करू 
यह राज़ अभी भी 
यह पागल दिल 
नहीं समझता है  ...
और कहता है
दूर रहने वाले 
पराये थोड़ी होते है 

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...