Friday, 16 June 2017

तुम्हारे संवाद के बिना जीना...

मेरे लिए मुश्किल होगा
तुम्हारे संवाद के बिना जीना...
तुम्हारी आवाज़ जिस दिन
ना  सुनू तो लगे
जैसे दिन जिया ही नहीं....
तुम्हारी आँखों में
जो न झाँकू तो
समंदर भी सहरा सा लगे है...
तुम्हारे बिना न तो कोयल गाती....
न ही फूल खिलते हैं....
न सागर ठाठें मारता है....
और न ही हवाएं बहती हैं.....
तुम्हारे बिना मेरी
सांसें चलती नहीं
बस एक बुझे हुए दिए की
लौ की तरह थरथराती है......

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...