Wednesday, 21 June 2017

मैं जानना चाहता हूँ तुम्हें



मैं जानना चाहता हूँ तुम्हें
जैसे
फूल जानता है गंध को 
मैं जानना चाहता हूँ तुम्हें
जैसे
पानी जानता है स्वाद को 
मैं जानना चाहता हूँ तुम्हें
जैसे
धरती जानती है जल पीना
मैं जानना चाहता हूँ तुम्हें
जैसे
बीज जानता है अपने फल को , 
मैं जानना चाहता हूँ तुम्हें
जैसे
हवाएँ पहचानती हैं 
मानसूनी बादल को 
जैसे बादल जानते हैं 
धरती की प्यास को 
मैं जानना चाहता हूँ तुम्हें
जैसे
शब्द जानते हैं अपने अर्थ

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...