Friday, 23 June 2017

मेरे पीछे-पीछे

स्मृतियों में ले जाता आया 
हु मैं तुम्हे आज तक 
अपने घर इस 
विस्वास के साथ की 
एक दिन तुम खुद 
आओगी मेरे पीछे-पीछे 
वही चमक अपनी 
आँखों में लिए जिनसे
तुमने दिया था मुझे
पुर्नजन्म और अपनी 
मुस्कराहट को सहेजने
मेरी ऊपर निचे होती 
सांसो में और मुझे मानोगी
इस काबिल की मैं 
तुम्हारे अपनेपन के 
अंतरग स्पर्श के चिन्हो 
को तरुणाई के साथ 
रख सकूंगा सदा सदा 
के लिए अपनी दहलीज़ 
ही नहीं बल्कि हृदय 
के अंदर 

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...