Thursday, 29 June 2017

एक दिन तुम आओगी 


मैं इसी आस      
मैं ही जीता हूँ
और इसी आस 
में मग्न भी रहना 
चाहता हु जिसमे 
मुझे यूँ भी लगता है
एक दिन तुम आओगी 
और मेरे कंधे पर धीरे 
हाथ रखोगी और 
मैं पलट कर देखूंगा  ,
तुम्हे अपने सामने
ही पाऊंगा ...

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...