Monday, 5 June 2017

मेरे पास जरूर आना 


सुनो कुछ पल 
हमदोनो के साथ के
बो दिए है मैंने मिटटी में
वो जब गुलाब बनकर
खिलखिलायेंगे तब तुम
मेरे पास जरूर आना
दोनों साथ साथ अपना
आशिया सजायेंगे
कुछ पालो को  मैंने
तुम्हारे आंचल में बांध
दिए है वो पल जब
सितारे बन झिलमिलायेंगे
तब तुम मेरे पास जरूर आना
दोनों साथ साथ अपना
आशिया सजायेंगे 

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...