Friday, 16 June 2017

चाँद रहे सदा गवाह


एक ख्वाबो वाली रात 
तुम मैं और वो चाँद      
सब हो पागल
सब हो बहके..........
चाँद और बादलों के गुच्छे
उलझ पड़े बार बार
मेरी तुम्हारी तरह......
विस्तृत आकाश
समेटे चाँद को
जैसे मेरे आगोश में
सिमटी रहो तुम .....
वो रात ना गुजरे कभी .....
बादल ना 

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...