Friday, 30 June 2017

कभी-कभी बन आंसू 

भावनाए बहती है
मन में....
सब कुछ ही तो  
कह देना चाहती है....
पर कई बार वो  
खो जाती है मन सागर में 
किसी लहर की के निचे 
दबकर ज्यूँ कोई अनजान 
भंवर लीन लेता है खुद में ,
कई चीज़ो को लहरों के संग 
वैसे ही भावनाएं मन में उठती है 
और मन ही में मर जाती है...
या कभी-कभी तो बन आंसू 
खुद अपनी मौत बन जाती है...
कभी कोई अधूरा चित्र बन 
अपनी लाचारी कहती है...
या कभी-कभी पाकर 
कलम का सहारा कविता 
बन जाती है...
जब भावनाए बहती है
मन में....

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...