Monday, 19 June 2017

तुम जीत हो

ओ मेरे प्रेम....
तुम जीत हो
लेकिन
हारा हु मैं 
तुम्हें पाने
की चाहत में...
फिर
मैं क्यों कर जीत पाता  ...
प्रेम
जहाँ तुम
वही मेरा डेरा
तुम्हारे कदमों
को पहचान
चला आता  हूँ...
ढूंढ ही लेता हूँ
तुम्हें
साथ है सदा का,
जैसे परछाई...
क्योंकि प्रेम
तुम प्रकाश हो
मेरा अंधकार नहीं....⁠⁠⁠⁠

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...