Friday, 2 June 2017

कब तक रहोगी दूर ?

कब तक रहोगी दूर ?
अब तो आ जाओ तुम
पास मेरे मेरी हकीकत बनकर
कब तक रहोगी दूर तुम?
मुझसे सितारों की तरह
अब तो बहो हवाओं की तरह
मेरे आंगन में आकर
कब तक रहोगी तुम ?
मेरी पलकों में यही
नमी की तरह
कभी तो छलको आकर
मुझपर रेशमी बूंदें बनकर
कब तक रहोगी दूर ?
मेरे सवालों की तरह
अब तो आ जाओ पास
मेरे सुलझे जवाबो की तरह   

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...