Friday, 30 June 2017

एक सम्पूर्ण अभिव्यक्ति

भावनाए जब बहती है 
मन में...
समेटे खुद में ढेरो ज़ज़्बात
उढेल देना चाहती है 
किसी ऐसे पर जो हो 
सिर्फ उसका जिसे फिक्र हो
सिर्फ उसकी और फिर 
भावनाएं उतर कर अपनी
लज़्ज़ा का चोला न्योछावर 
करती है अपना सबकुछ
उसको और समेत लेती है उसे 
अपने आलिंगन में तब वो 
हो जाती है एक सम्पूर्ण 
अभिव्यक्ति 
भावनाए जब बहती है 
मन में...

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...