Tuesday, 27 June 2017

मेरी पुरानी आदत है ...



चाहे मैं चुप रहु
कुछ ना बोलू 
मेरी चुप्पी को भी 
तुम सुन लेती हो  ...
कैसे ...!
ये राज़ तूं मैं नहीं 
जान सका अब तक 
क्यूंकि
शायद तुम भी 
अब तक ये राज़ 
नहीं समझी ...
पर मुझे तो तुम 
समझ ही गई हो 
चुप होठों से
कुछ ना बोल कर भी
सब कुछ समझा देना
यह मेरी पुरानी
आदत है ...

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...