Friday, 16 June 2017

प्रभु की प्रार्थना हो तुम


सुनो  ...
मुझे नहीं पता
मैं तुम्हारे लिए
क्या हु , कैसा हु 
पर इतना पता है 
मुझे मेरे लिये
तुम
खुशी में
गाया जाने वाला 
वो मधुर गीत हो  
और दर्द में
की जाने वाली
प्रभु की प्रार्थना
सी हो

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...