Saturday, 10 June 2017

क्या कभी तूने भी ये सोचा ...!

तेरा नाम ,
तेरा ख्याल
मेरे दिल ओ दिमाग   
में एक सकूँ 
दे जाता है
क्या कभी 
तूने भी ये सोचा ...?
कभी - कभी मैं
यह भी सोचता हूँ
तेरे साथ मेरा 
सपना का रिश्ता है
तेरा नाम ,
तेरा ख्याल मेरे मन को
सपनो से भर देता है 
क्या कभी तूने भी ये सोचा ...!
तेरे साथ मेरा
कुछ न कुछ रिश्ता जोड़ ही
जाता हैक्या कभी 
तूने भी ये सोचा ...!

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...