Tuesday, 27 June 2017

तुम्हारे आने का इशारा था  ....!


चुप-चाप सी 
चल रही थी
मेरी जिन्दगी ,
एक ठहरी हुयी
नदी सी  ..
ना सुबह के 
होने की थी कोई
उमंग ही , ना ही 
शाम होने की
ललक ही थी ,
दिन चल रहे थे
और रातें रुकी 
हुई सी थी .. सहसा 
ये क्या हुआ था ,
मेरे मन में ये कैसी
हिलोर उठी थी 
शांत लहरों पर 
रुकी हुई मेरी 
ज़िन्दगी की 
पतवार किसने
थाम ली ...!
क्या यह तुम्हारे आने
का इशारा था  ....!

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...