Monday, 12 June 2017

तुम्हारा कुछ भी सुराग


तुम नहीं जानती 
क्यूँ  करता रहा हूँ
मैं ऐसा और करता 
ही रहता हूँ हमेशा ,
जहाँ भी लगता है
तुम्हारा कुछ भी सुराग
पहुँच जाता हूँ मैं 
बिन सोचे -बिन रुके
मन और नयन
तुम्हें ही तलाशते हैं
मुझे मालूम है
तुम वहां नहीं हो
फिर भी पहुंच जाता हु 
उम्मीद में की कंही 
तुम मिल जाओ मुझे वंहा 

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...