गहरा जख्म !
कुछ जख्म ऐसे होते है
जो दिखते तो नहीं है
पर दर्द बेइंतेहा देते है
उस जख्म में से रक्त
तो बिलकुल रिसता नहीं है
पर जख्म गहरा होता है
हाल बिलकुल वैसा ही होता है
उस का जैसे कोई मुस्कुराता
हुआ खूबसूरत चेहरा अपने
भीतर आंसुओं का सैलाब
हंसी के लिबास में छुपाकर
अपने दिल ही दिल में
जार जार रोता है !
No comments:
Post a Comment