जंग जारी है !
जंग अगर जारी है
तो समझो जिंदा है
वरना यहां तो कई
लाशें भी इंसानी रूप
में फिर रही है
हां में हां मिला कर जो
आज अपना अपना
जमीर बेच रहे हैं
ना समझना की वो
अच्छी किस्मत वाले है
कल आने वाली
उनकी भी बारी है
मन पर कोई बोझ
लेकर अगर नहीं जाना है
तो याद रखना है
ज़िन्दगी जंग है
और इस जंग को
अंतिम साँस तक
जारी रखना है
जंग अगर जारी है
तो समझो जिंदा है
वरना यहां तो कई
लाशें भी इंसानी रूप
में फिर रही है
No comments:
Post a Comment