बिछुड़ने का दर्द
किसे होता है ज्यादा ?
पुरुष को या स्त्री को
दर्द तो होना उसे चाहिए ज्यादा
जिसने ज्यादा किया हो प्रेम
प्रकृति ने स्त्री को वरदान स्वरुप
दिया है ये वरदान की वो
पुरुष से कंही ज्यादा सुख की
अनुभूति कर सके ताकि
जब वो अलग हो अपने
प्रेम से तो उन अनुभूतिओं के
साथ जी सके बची ज़िन्दगी
दर्द को भुलाकर और पुरुष
रहे तड़पता अपने प्रेम के बिना
किसे होता है ज्यादा ?
पुरुष को या स्त्री को
दर्द तो होना उसे चाहिए ज्यादा
जिसने ज्यादा किया हो प्रेम
प्रकृति ने स्त्री को वरदान स्वरुप
दिया है ये वरदान की वो
पुरुष से कंही ज्यादा सुख की
अनुभूति कर सके ताकि
जब वो अलग हो अपने
प्रेम से तो उन अनुभूतिओं के
साथ जी सके बची ज़िन्दगी
दर्द को भुलाकर और पुरुष
रहे तड़पता अपने प्रेम के बिना
No comments:
Post a Comment