जिस दिन तुम
मुझसे दूर हो जाओगी
उस दिन मैं लूंगा एक फैसला
फैसला बृद्ध होने का
और कर लूंगा खुद को
दुनिया से एक दम अलग
बस फिर रहूँगा साथ
तुम्हारी यादों के और
साथ होगा एक उजला आईना
जिसमे देख कर तुम हर सुबह
तैयार होती हो ये धरोहर होगी
मेरे प्रेम की तुम्हारी तरफ से
और उस आईने में देखूंगा तुम्हे
बची उम्र जीने के लिए
No comments:
Post a Comment