तुम्हारे बारे में सोचना
मुझमे संचार करता था
एक नयी हिम्मत का
एक नयी आशा का
एक नयी सपना का
एक नए दिन का
एक नयी ज़िन्दगी का
जैसे पृथ्वी के सबसे
सुन्दर स्वर में सुनना
एक प्रेम गीत पर
आज वही आशा एक
निराशा में तब्दील हो रही है
जब आशा बहुत लम्बी
खींची चली जाती है
तब ऐसा ही होता है
और आज वही तुम्हारे
बारे में सोचना मुझमे
उन सभी आशा सपने
दिन और ज़िन्दगी को
समाप्त करने जैसा
हो गया है
मुझमे संचार करता था
एक नयी हिम्मत का
एक नयी आशा का
एक नयी सपना का
एक नए दिन का
एक नयी ज़िन्दगी का
जैसे पृथ्वी के सबसे
सुन्दर स्वर में सुनना
एक प्रेम गीत पर
आज वही आशा एक
निराशा में तब्दील हो रही है
जब आशा बहुत लम्बी
खींची चली जाती है
तब ऐसा ही होता है
और आज वही तुम्हारे
बारे में सोचना मुझमे
उन सभी आशा सपने
दिन और ज़िन्दगी को
समाप्त करने जैसा
हो गया है
No comments:
Post a Comment