प्रेम हो लेता है साथ
-------------------------
प्रेम खड़ा होता है
कभी जीवन की
अकेली व सुनसान
राहो पर तो कभी
खड़ा होता है वह
वक़्त के व्यस्ततम
पलों के मुहानो पर
जो साथ हो लेता है
हर एक साहसी और
और दुहसासी के जो
उससे नजर मिलाकर
सामना करने को
रहता है तैयार
नहीं तो यही
प्रेम कई बार कसता है
ताने करता है किलोल
उन पर जो हवाला देते है
अपनी मजबूरियों का और
जो करते है उसको दरकिनार
किसी अनजान और दकियानूसी
सोच की कर परवाह !!
No comments:
Post a Comment