Tuesday, 2 May 2017

तुम्हारा पन्ना





ऐसा लगता है जैसे
वक्त ने तुम्हे
छुआ ही न हो
समय के घूमते
हुए चक्र से
तुम बहुत आगे
निकल गई हो
अतीत की किताब
के पन्ने चाहे
कितने भी धुधंले
क्यो न हो जाए
पर लगता है
तुम्हारा पन्ना
ताउम्र अनछुआ
ही रहेगा।

No comments:

प्रेम !!

  ये सच है  कि प्रेम पहले  ह्रदय को छूता है      मगर ये भी उतना  ही सच है कि प्रगाढ़   वो देह को पाकर होता है !