Tuesday, 2 May 2017

तुम्हारा पन्ना





ऐसा लगता है जैसे
वक्त ने तुम्हे
छुआ ही न हो
समय के घूमते
हुए चक्र से
तुम बहुत आगे
निकल गई हो
अतीत की किताब
के पन्ने चाहे
कितने भी धुधंले
क्यो न हो जाए
पर लगता है
तुम्हारा पन्ना
ताउम्र अनछुआ
ही रहेगा।

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...