Tuesday, 9 May 2017

गुरुत्वाकर्षण के नियम












धरती खीच लाती है
हर रोज इस धूप को,
मैं खुद को रज़ाई
से ढँक कर
तैरना चाहता हूँ
इस गुरुत्वाकर्षण के
नियम के खिलाफ,
इस खिड़की से
आती हुई इस
नुकीली धूप के
सिरे को उधाड़कर
जला देना चाहता हूँ...
और रहना चाहता हु
रजाई के अंदर तब तक
जब तक तुम नहीं
आ जाती देने मुझे
अपनी बांहो की मुझे 

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...