Saturday, 6 May 2017

सुख और सुकून की परिभाषा








सच कहते हैं
सुख और सुकून की
परिभाषा तो वही
बयां कर सकता है
जो प्रेम में हो...
सुख तो तभी है
जब तुम्हारा सर
मेरे कांधे पर टिका हो
और हम साथ ज़िंदगी
बिताने के खयाल बुन रहे हों...
तुम्हारे हाथों में हाथ डाले
बैठे रहना सोंधे एहसास सरीखा है...

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...