Friday, 19 May 2017

सिर्फ एक बार






सुनो ना ...!!
सिर्फ एक बार 
चले आओ ना ,
जरा एक बार 
सिर्फ एक बार
मुड़ के तो देखो ना ....
मैं अभी भी तुम्हारी 
राह ताक रहा हूँ ,
अपनी पलकें बिछाए .........
तुम्हारे बिन यंहा 
सूना-सूना है  सब,
जीने का अर्थ ही 
क्या रह जायेगा
तुम बिन ,मेरा ........
सिर्फ एक बार 
चले आओ ना ,

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...