Monday, 29 May 2017

एक तेरी खातिर  ... 

मैं दिल की बात 
कहता हु  ...
समझौता नहीं करता 
एक तेरी खातिर  ... 
इंसान तो छोड़ो 
खुदा से भी नहीं डरता  ...
बंदिशों में वो रहे 
जिनमे कैद है  ...
राज बड़े गहरे 
मैं तो पागल हु 
दीवाना हु तेरा  ...
सच से कभी 
पर्दा नहीं करता 
और सच ये है की 
मैं तुम्हे बेइंतेहा 
मोहोब्बत करता हु      

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...