Friday, 5 May 2017

प्रकाश तुम्हारा मुझ तक





आस मन में करवट
बदलती रहती है ,
तुम दरिया में सहरा,
तुम्हे पाऊ तुम्हारे पास जाऊ,
कैसे मगर कैसे ,
मै फूल घने जंगल का,
आती नही एक किरण जहाँ
देखती हूँ एक बिंदू ,
चमकता हुआ,
घने जंगल के ऊपर,
प्रकाश तुम्हारा मुझ तक ,
कभी न पहुँच पायेगा,
बस आस है ,हर साँस है
कभी तो आखिर कभी तो,
होगा कुछ ऐसा,
तेरी किरण मुझ तक ,
आ जायेगी,

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...