Tuesday, 23 May 2017

रूह को चैन मिले







लिख दो तुम 
मेरे मन माफिक
कोई बात या एक
उम्दा सी कविता
गीत या कुछ भी
जिसे पढ़कर मिले
मेरे दिल को सकूँ
रूह को चैन मिले
आ जाए मन में गुरुर
दिन मेरा सुहाना हो जाए
सुनकर तुम्हारी बात
और सबकुछ फिर से
अच्छा लगने लगे 

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...