Tuesday, 23 May 2017

आ जाओ तुम





इश्क़ में तेरे 
बदल लिया है भेष
फिरता हु दर-दर
मन्नत को तेरी
दरस और संग
को तेरे तरसे
है नैन मेरे
बस एक बार
आ जाओ तुम
तर जाऊं मैं
वेद पुराण सब
पीछे छोड़ लेता
हु बस एक तेरा नाम 

No comments:

स्पर्शों

तेरे अनुप्राणित स्पर्शों में मेरा समस्त अस्तित्व विलीन-सा है, ये उद्भूत भावधाराएँ अब तेरी अंक-शरण ही अभयी प्रवीण-सा है। ~डाॅ सियाराम 'प...